उत्तरकाशी में चौरंगी नाथ मेले में अलौकिक नज़ारा, देवता के पश्वा ने खाया 7 किलो बाड़ी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर आस्था और अलौकिक शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गाजणा क्षेत्र में आयोजित गुरु चौरंगी नाथ मेले में हलवा देवता के पश्वा पर देवता अवतरित हुए और उन्होंने 7 किलो मंडुए की बाड़ी (हलवा) खाकर सभी को अचंभित कर दिया।
हर तीन साल में आयोजित होने वाले इस पौराणिक मेले में गाजणा, चौंदियाट, सौड़, लौदाड़ा और भेटियारा गांवों के लोग शामिल हुए। देव डोलियों के साथ हजारों ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य किया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने जागर की प्रस्तुति दी, जिस पर देर रात तक ग्रामीण झूमते रहे। मेले के समापन अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि ऐसे मेले पहाड़ की संस्कृति और पहचान हैं, जिन्हें सहेजकर रखना आवश्यक है।




