उत्तराखंड में पहली बार चलेंगी AC स्लीपर कोच बसें, कानपुर-जयपुर रूट से होगी शुरुआत
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम लंबी दूरी के यात्रियों के लिए पहली बार वातानुकूलित (एसी) स्लीपर कोच बसों की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है, जिसमें यात्री आराम से लेटकर यात्रा भी कर सकेंगे।
पहले चरण में 6 एसी स्लीपर कोच बसों का अनुबंध भी किया जा रहा है। इनमें से 4 बसें देहरादून से कानपुर व जयपुर, जबकि 2 बसें हल्द्वानी से जयपुर के लिए चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम व लखनऊ के लिए भी एसी डीलक्स बसें चलाई जाएंगी। टू-बाई-टू सीट वाली इन बसों का किराया वॉल्वो बसों से कम ही रहेगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी व निजी डग्गामार बसों के दबदबे को तोड़ने में मदद भी मिलेगी।
वर्तमान में निगम केवल दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ व कटरा के लिए सुपर डीलक्स वोल्वो बसों का संचालन भी करता है, जिनका किराया साधारण बसों से ढाई से 3 गुना अधिक है। जनरथ एसी बस सेवा करीब 5 वर्ष पहले बंद हो गई थी, जिसके बाद से यात्री यूपी रोडवेज की एसी जनरथ बसों या निजी बसों पर ही निर्भर थे।
निगम ने घटती यात्री संख्या व बढ़ते आर्थिक घाटे को देखते हुए 18 बसों को अनुबंध पर लेने का टेंडर भी निकाला है। इसमें छह एसी स्लीपर और 12 एसी डीलक्स बसें भी शामिल हैं। स्लीपर बसें जयपुर और कानपुर, जबकि डीलक्स बसें दिल्ली, आगरा व अन्य शहरों के लिए संचालित भी होंगी। निगम का दावा है कि अगर परिणाम सकारात्मक रहे तो इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
– पवन मेहरा, महाप्रबंधक (संचालन), उत्तराखंड परिवहन निगम



