अल्मोड़ा: जागेश्वर के पास गदेरे में मिला अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरार

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम के पास स्थित कोटुली गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक गदेरे (छोटी जलधारा) के पास एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव देखा। शव इतनी बुरी हालत में था कि उसकी पहचान करना ही मुश्किल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
घटना स्थल प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर को जाने वाली सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही है। स्थानीय ग्रामीण जब अपने पशुओं को चराने जंगल की ओर निकले, तो उन्हें गदेरे के पास एक अज्ञात शव पड़ा मिला। शव देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी, जिसके बाद जागेश्वर चौकी से पुलिस टीम मौके पर भी पहुंची।
10 से 15 दिन पुराना शव, पहचान नहीं हो सकी
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 30 से 40 वर्ष के बीच लग रही है और शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना भी प्रतीत हो रहा है। मृतक के पैरों में जुराबें तो थीं, लेकिन जूते या चप्पल भी नहीं मिले। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और ना ही किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट इलाके से दर्ज भी हुई है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और वहां से जरूरी सबूत भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच में भी जुटी है—चाहे वह हत्या का मामला हो, आत्महत्या या फिर शव को कहीं और से लाकर यहां फेंकने की आशंका भी।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
जागेश्वर पुलिस चौकी प्रभारी भगवान गिरि ने बताया कि
शव की स्थिति को देखते हुए यह कहना अभी संभव नहीं है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। सभी पहलुओं से जांच भी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और 72 घंटे तक मोर्चरी में भी रखा जाएगा, ताकि शिनाख्त की संभावना भी बनी रहे।
इलाके में दहशत, लोगों में बेचैनी
इस रहस्यमयी मौत से इलाके में भय व असमंजस का माहौल भी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार ही हुई है और यह चिंता का विषय है कि क्षेत्र में बिना किसी जानकारी के किसी बाहरी व्यक्ति की ऐसी हालत में लाश भी मिली है।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान व मौत की वजह जानने के लिए आसपास के इलाकों से भी जानकारी जुटा रही है।