अल्मोड़ा: सोमेश्वर क्षेत्र को मिली दो पेयजल योजनाओं की सौगात, मंदिर सौंदर्यीकरण व खेल मैदान का भूमि पूजन भी हुआ
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की योजनाओं का लोकार्पण, जनसमस्याएं सुनकर मौके पर दिए समाधान के निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
अल्मोड़ा — उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने क्षेत्र में दो नई पंपिंग पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनसे हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही एक मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख रुपये की विधायक निधि से सहायता देने की घोषणा भी की गई।
अमखोली और कोतवाल गांव को मिली पेयजल योजनाएं
रेखा आर्या ने सबसे पहले अमखोली गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नाईढौल पंपिंग पेयजल योजना का उद्घाटन किया। 198.21 लाख रुपये की लागत से बनी इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को बड़ी राहत मिलने की बात उन्होंने कही। इसके बाद उन्होंने कोतवाल गांव में भी एक अन्य पंपिंग योजना का लोकार्पण किया।
जनता की समस्याएं सुनी, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
इस मौके पर ग्रामीणों ने पेयजल लाइन, सड़क निर्माण, आर्थिक सहायता जैसी कई समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने मौके पर मौजूद पेयजल विभाग की सहायक अभियंता गीता भाकुनी को कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं, अन्य विषयों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भकुना गांव में जनसंवाद, मंदिर सौंदर्यीकरण को मिली निधि
रेखा आर्या ने ताकुला ब्लॉक के भकुना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने स्कूलों, मंदिरों की स्थिति, राशन कार्ड, आवारा पशुओं, खेल सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएं उठाईं। इनमें से कई मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की गई। गांव के एक मंदिर के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 3 लाख रुपये की विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान की गई।
खेल मैदान का भूमि पूजन, ग्रामीण खेल विकास की दिशा में बड़ा कदम
दोपहर में मंत्री आर्या ने कोट्यूड़ा गांव में एक खेल मैदान का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्थानीय स्तर पर खेल ढांचे को मजबूत करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ‘लिगेसी प्लान’ के तहत राष्ट्रीय खेलों के बाद बने बड़े खेल ढांचे के प्रबंधन और संचालन के लिए नई योजना ला रही है।
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख लोग उपस्थित
इस अवसर पर जगदीश डंगवाल, भुवन जोशी, दीपा भाकुनी, वीरेंद्र सिंह, मदन सिंह बिष्ट, राजू नेगी, दीवान राम, ठाकुर सिंह भंडारी, प्रदीप नगरकोटी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
रेखा आर्या के इस दौरे से सोमेश्वर क्षेत्र को पेयजल, खेल और धार्मिक सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।




