अल्मोड़ा : लक्ष्य से पीछे है आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार, योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा
आयुष्मान भारत योजना के तहत अल्मोड़ा में 2.98 लाख कार्ड बने, लक्ष्य से काफी पीछे
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
अल्मोड़ा। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक कुल 2,98,000 लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जो कि निर्धारित लक्ष्य से काफी कम भी हैं। जिले का कुल लक्ष्य 4,89,000 कार्ड बनाने का था, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण योजना का पूरा लाभ लोगों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर काम अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है। इस बात की पुष्टि आयुष्मान कार्ड की धीमी संख्या से भी होती है, क्योंकि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लोगों को योजना का लाभ देने में विभाग असमर्थ भी साबित हो रहा है।
यह स्थिति तब है, जब जिला अस्पताल और बेस अस्पताल में मरीजों को इस योजना से लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान केंद्र भी खोले गए हैं। बावजूद इसके, लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना का फायदा ही नहीं मिल पा रहा है।



