मर्चेंट नेवी में कार्यरत आशीष रावत का ब्राजील में निधन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने परिजनों से की मुलाकात
मसूरी के बार्लोगंज निवासी हुकम सिंह रावत के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मर्चेन्ट नेवी कर्मी आशीष रावत के शव को भारत लाये जाने के लिए विदेश मंत्रालय और जहाजरानी मंत्रालय से किया है अनुरोध: गणेश जोशी

देहरादून। मसूरी बार्लोगंज निवासी हुकम सिंह रावत के पुत्र आशीष रावत, जो मर्चेंट नेवी में ब्राजील में कार्यरत थे, का हाल ही में उनका निधन हो गया। मृतक का पार्थिव शरीर अब तक भारत ही नहीं पहुंचने से परिजन गहरे शोक व असमंजस की स्थिति में हैं।
आज शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना भी व्यक्त की। परिजनों ने मंत्री से आग्रह किया कि पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाया जाए ताकि अंतिम संस्कार भी संपन्न हो सके।
मंत्री गणेश जोशी ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए बताया कि इस बाबत विदेश मंत्रालय व जहाजरानी मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी विदेश मंत्रालय से पत्राचार भी किया गया है ताकि मामले का शीघ्र समाधान भी हो सके।