देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित बैडमिंटन के क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबलों में उत्तराखंड के 3 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह भी बनाई है। आज, मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अगर ये खिलाड़ी जीतते हैं, तो प्रदेश की झोली में 3 स्वर्ण पदक आ सकते हैं।
बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में उत्तराखंड के सूर्याक्ष रावत ने कर्नाटक के सनीथ डीएस को 13-21, 22-20, 21-19 के स्कोर से हराया। वहीं, महिला युगल में अनन्या बिष्ट और एंजल पुनेरा की जोड़ी ने तमिलनाडु की अरुलबाला आर. और वर्शिनी वीएस. को 22-20, 21-12 से हराकर फाइनल में अपनी जगह भी पक्की की।
इसके साथ ही, क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबलों में हारने के बाद उत्तराखंड के 4 खिलाड़ियों ने प्रदेश की झोली में चार कांस्य पदक डाले हैं।