बदरीनाथ धाम: पंच पूजाओं के तहत माता लक्ष्मी को गर्भगृह में आमंत्रण, 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद होंगे कपाट
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बदरीनाथ। शीतकालीन प्रवास से पहले बदरीनाथ धाम में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को पंच पूजाओं के तहत माता लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग का आयोजन भी किया गया। मुख्य पुजारी (रावल) अमरनाथ नंबूदरी ने माता लक्ष्मी को बदरीनाथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए विशेष आमंत्रण भी दिया।
पंच पूजाओं का समापन, कपाट बंद होने की तैयारियां
धाम में 21 नवंबर से शुरू हुई पंच पूजाएं अब अंतिम चरण में भी हैं। इससे पहले गणेश मंदिर, आदि केदारेश्वर व आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के कपाट विधिवत बंद भी किए जा चुके हैं, जिसके साथ ही वहां वेद ऋचाओं का वाचन भी रोक दिया गया है।
सोमवार को माता लक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी हुई। धाम की मान्यता के अनुसार, कपाट खुलने के बाद से माता लक्ष्मी 6 माह तक परिक्रमा स्थल स्थित मंदिर में विराजमान भी रहती हैं, जबकि कपाट बंद होने से पूर्व उन्हें गर्भगृह में सम्मानपूर्वक आमंत्रित भी किया जाता है।
25 नवंबर को बंद होंगे कपाट, धाम दस क्विंटल फूलों से सजाया गया
बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए मंगलवार, 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर बंद भी कर दिए जाएंगे। इस पावन अवसर पर मंदिर को करीब 10 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया भी गया है।
कपाट बंद होने के मौके पर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ने की संभावना है। अनुमान है कि 5000 से अधिक भक्त अंतिम दर्शन के लिए बदरीनाथ में पहुंच सकते हैं।
शीतकालीन यात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ धाम एक बार फिर आस्था व परंपरा की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।




