मानसून में PWD कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, डीएम की अनुमति से ही मिलेगी छुट्टी
देहरादून। प्रदेश में मानसून के चलते संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक भी लगा दी है। अब सिर्फ अत्यावश्यक स्थिति में जिलाधिकारी की अनुमति से ही अवकाश स्वीकृत भी किया जाएगा।
शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां जेसीबी, ट्राली व श्रमिकों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश से बंद हुए रास्तों को जल्द से जल्द खोला भी जा सके। इसके अलावा संकरी सड़कों व कमजोर पुलों की पहले से जांच कर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
क्षेत्र में मौजूद रहेंगे सभी अधिकारी
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानसून के दौरान अभियंता व कर्मचारी केवल कार्यालय में न बैठें, बल्कि अपने क्षेत्र में रहकर कार्यों की निगरानी भी करें। सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
मानसून प्रबंधन के लिए प्रमुख अभियंता कार्यालय से अधीक्षण अभियंता विजय कुमार व प्रभारी मुख्य अभियंता डीएस हयांकी को नोडल अधिकारी नामित भी किया गया है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर मोटराइज्ड ट्राली जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराने को भी कहा गया है।
सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि
आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा ताकि मानसून के दौरान लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो और आपदा जैसी स्थिति से भी निपटा जा सके।




