उत्तराखंड

धामी कैबिनेट बैठक में रेशम उत्पादकों को बड़ी राहत, कोकून की एमएसपी बढ़ाई गई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में रेशम उत्पादकों के हित में अहम फैसला भी लिया गया। बैठक में रेशम विभाग का एकमात्र प्रस्ताव ही पास किया गया, जिसके तहत कोकून (रेशम का कीड़ा) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा भी दी गई है।

यह हुआ बदलाव:

  • A ग्रेड कोकून: ₹400 से बढ़ाकर ₹440 प्रति किलो
  • B ग्रेड कोकून: ₹370 से बढ़ाकर ₹395 प्रति किलो
  • C ग्रेड कोकून: ₹280 से बढ़ाकर ₹290 प्रति किलो
  • D ग्रेड कोकून: ₹230 से बढ़ाकर ₹240 प्रति किलो

सरकार के इस फैसले से राज्य के हजारों रेशम उत्पादकों को सीधा ही लाभ मिलेगा। एमएसपी बढ़ाने से किसानों की आमदनी में इजाफा भी होगा और राज्य में रेशम उद्योग को मजबूती भी मिलेगी।

कैबिनेट बैठक में सिर्फ एक ही प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित भी किया गया। सीएम धामी ने कहा कि

सरकार किसानों व काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है, और यह फैसला उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan