उत्तराखंड STF की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 8 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाया आरोपी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
रुद्रपुर | उत्तराखंड STF ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय नेटवर्क को भी ध्वस्त किया है। एसटीएफ ने रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर खजान सिंह (24 वर्ष), निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से .32 बोर की 5 और .30 बोर की 3 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल सहित मैगजीन भी बरामद की गई हैं।
STF के ऑपरेशन की प्रमुख बातें:
- हथियार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से ही मंगवाए गए थे
- आरोपी पहले भी लूट व हथियार तस्करी के मामलों में जा चुका है जेल
- STF की पूछताछ में गैंग के अन्य 4 सदस्यों की पहचान भी हुई है
- पंचायत चुनावों से पहले अवैध हथियारों की तस्करी की थी तैयारी
- जुलाई माह में STF द्वारा अब तक 15 अवैध पिस्टल व 4 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं
STF की सतर्कता ने टाली बड़ी वारदात
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला व निरीक्षक एम.पी. सिंह की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम भी दिया। STF को लंबे समय से इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी, विशेषकर आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनज़र हथियारों की तस्करी भी बढ़ने की आशंका थी।
अभियुक्त की स्वीकारोक्ति:
पूछताछ में खजान सिंह ने कबूला कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के सरताज नामक हथियार तस्कर से लगातार खेप मंगवाता भी रहा है। यह गिरोह उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में अवैध पिस्टलों की सप्लाई भी करता रहा है। इस बार भी तस्करी की योजना थी, जिसे STF की तत्परता से विफल भी कर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ का अभियान
प्रदेश में गैंगस्टर और हथियार तस्करी पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर पूरे राज्य में STF लगातार ही अभियान चला रही है।
आगे की कार्रवाई जारी है। STF अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान भी तेज कर चुकी है।





