बिल लाओ-इनाम पाओ योजना: एक वर्ष पूरा, 87 हजार उपभोक्ताओं को मेगा ड्रा का इंतजार
बिल लाओ-इनाम पाओ योजना: 87 हजार उपभोक्ताओं का मेगा ड्रा का इंतजार, तीसरी बार टेंडर की तैयारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तराखंड में ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के तहत 87 हजार उपभोक्ता मेगा ड्रा का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, एक वर्ष पूरे होने के बावजूद राज्य कर विभाग अभी तक मेगा ड्रा के लिए पुरस्कारों की खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। अब, तीसरी बार टेंडर करने की तैयारी चल रही है।
सतत जीएसटी बिलों के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सितंबर 2022 में यह योजना शुरू की थी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए इसकी अवधि को भी बढ़ा दिया गया था, जो अब 31 मार्च 2024 को समाप्त भी होगी। योजना में उपभोक्ता सामान खरीदकर जीएसटी बिल बी-लिप एप पर अपलोड भी करते थे, और इसके आधार पर हर महीने 1500 विजेताओं को स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच व एयरबड्स दिए गए थे।
अब योजना का मेगा ड्रा निकाला जाना है, जिसमें 87,000 उपभोक्ताओं ने 6,39,057 बिल अपलोड किए हैं, जिनका कुल मूल्य 269.50 करोड़ रुपये है। अपर आयुक्त राज्य कर, अनिल सिंह के अनुसार, मेगा ड्रा के पुरस्कार खरीदने के लिए प्रक्रिया जारी है।
वहीं, योजना के तहत कार, मोटर साइकिल व स्कूटी खरीदने के लिए 2 बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन इसमें एक भी आवेदन नहीं आया। अब फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे, और आवेदन आने पर ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। विभाग की कोशिश है कि जल्द इस प्रक्रिया को पूरा भी किया जाए।




