टिहरी सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
टिहरी सांसद प्रत्याशी उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बीते सोमवार को टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों तिनगढ़, तोली, कोट व बुढ़ाकेदार के प्रभावित ग्रामवासियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल में बनाए गए राहत शिविर बचाव में मुलाकात करी और राहत सामग्री सौंप कर समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कियाI जिसके पश्चात मालूम हुआ कि बुढ़ाकेदार के कई परिवारों को अभी तक राहत बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए, एक ओर विनक खाल स्थित राहत व बचाव शिविर में जहां शौचालय, स्नान घर, पानी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वहीं दूसरी ओर पांचवें धाम के रूप में विख्यात बुढ़ाकेदार के कई प्रभावित परिवारों से अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि मिलने नहीं पहुंचे हैं और न ही उनके लिए राहत के लिए कोई उचित प्रबंध किए गए।
बुढ़ाकेदार के एक पंचायती घर में पीड़ित परिवार भूखे-प्यासे, अंधेरे में रहने को विवश हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि तिनगढ़, तोली और कोट के आपदा प्रभावित ग्रामवासियों को विनकखाल के बचाव शिविर में रखा गया है लेकिन बुढ़ाकेदार के थाती तोक के प्रभावित ग्रामवासियों की कोई सुध नहीं ली जा रही हैI