चारधाम यात्रा आज से शुरू, बिना ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा आज बुधवार से विधिवत रूप से शुरू भी हो गई है। तीर्थयात्रा में शामिल होने जा रहे वाहनों के लिए इस बार कड़ी नियमावली भी लागू की गई है। बिना ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड के किसी भी वाहन को यात्रा मार्ग में प्रवेश की अनुमति ही नहीं दी जाएगी।
यात्रा से पहले तीर्थयात्रियों को सबसे पहले पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य भी होगा। इसके बाद greencard.uk.gov.in पर लॉगइन कर या किसी भी एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाया जा सकता है।
चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी और आरटीओ संदीप सैनी ने जानकारी दी कि यात्रा के सुचारु व सुरक्षित संचालन के लिए ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पर्वतीय मार्गों के लिए मान्य लाइसेंस, यात्रियों की सूची व मोबाइल नंबरों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
यात्रा मार्ग पर ठहराव के दौरान होटल, धर्मशाला या रात्रि विश्राम स्थलों की जानकारी, संपर्क नंबर समेत दर्ज भी करनी होगी। इसके अलावा राज्य में प्रवेश करते समय चालक को टोल प्लाजा की रसीद व संबंधित मोबाइल मैसेज भी दिखाना जरूरी ही होगा।
परिवहन विभाग ने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को इन नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।



