चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त पहरा, हर कदम पर नजर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। हर रास्ते पर आतंकवाद निरोधक दस्ता, अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।
यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन और कई सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत भी किया गया है। पूरे रूट पर 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की निगरानी में यात्रा संचालित भी होगी।
डीजीपी दीपम सेठ ने मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप में मीडिया को जानकारी दी कि 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की चुनौतियों को देखते हुए इस बार सुरक्षा और व्यवस्था दोनों में विशेष सुधार किए गए हैं।
राज्यभर में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से 10 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की जा रही है। इसके अलावा पीएसी की 17 कंपनियां और करीब 6000 पुलिसकर्मी यात्रा मार्ग पर भी लगाए गए हैं।
आपदा प्रबंधन के लिहाज से भी तैयारियां पूरी हैं। 65 स्थानों पर एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी। साथ ही यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए 156 पार्किंग स्थल और 56 होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं।
आईजी गढ़वाल कार्यालय में चारधाम यात्रा के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जबकि सभी जिलों में यात्रा सेल सक्रिय कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर यात्रा से जुड़ी जानकारी तीर्थयात्रियों तक लगातार ही पहुंचाई जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद से राज्य में रेड अलर्ट है और पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार भी है।




