उपराष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री धामी, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा, जमरानी बांध का किया हवाई निरीक्षण
हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम भी जानी। उपराष्ट्रपति तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के समापन पर दिल्ली रवाना होने से पूर्व हल्द्वानी में पहुंचे थे। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।
हेलीपैड परिसर में हुई इस शिष्टाचार भेंट में राज्य के विकास, सैन्य परंपरा, सांस्कृतिक विरासत व विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से उत्तराखंड को नई दिशा व प्रेरणा मिली है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी उत्तराखंड के विकास कार्यों की सराहना करते हुए राज्य की सांस्कृतिक धरोहर की प्रशंसा भी की।
सीएम धामी ने उपराष्ट्रपति को “हाउस ऑफ हिमालयाज” के तहत उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का स्मृति चिह्न के रूप में भेंट भी किया।
इसके पश्चात सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जमरानी बांध परियोजना का हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा मंत्री दीपक मेहरा व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।




