मसूरी में सिटी बस सेवा शुरू, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के किए जा रहे प्रयास

शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिटी बस सेवा को शुरू करा दिया गया है। जनसुनवाई में मसूरी के लोगों ने सिटी बस सेवा का संचालन कराने की मांग की थी। नगर पालिका परिषद की ओर से झड़ीपानी, बार्लोगंज, एकेडमी गेट तक के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। जबकि, एक नई बस की खरीद करने का ऑर्डर दे दिया गया है।
गौरतलब हो कि मसूरी में पहले सिटी बस चला करती थीं, लेकिन काफी समय से यह सेवा बंद थी। डीएम के आदेश के बाद एक बस को दुरुस्त कराया गया है, जब कि एक अन्य कंडम हो चुकी बस के स्थान पर नई बस खरीदने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, पर्यटकों की सुविधा के लिए चार गोल्फकार्ट क्रय करने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, लाइब्रेरी चौक के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश पर लाइब्रेरी चौक निर्माण कार्य शुरू कराने के साथ ही ट्रैफिक लाइट की खरीद के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। विद्युत हाईमास्क लोडर कैरिंग वाहन व जेसीबी का जैम पोर्टल पर क्रय किया जा रहा है।
मालरोड के मेन टोल बैरियर पर अब हाथ से पर्ची नहीं कटेगी। इससे वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी। अब छह पीओएस मशीन से वाहनों की पर्ची कटेगी। इससे जाम से राहत मिलेगी।
किंग्रेग पार्किंग को शुरू कराया जा रहा है। वहां पर बिजली, पेयजल कनेक्शन सुचारू नहीं होने के कारण समस्या आ रही थी। अब व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। वहीं, शौचालय तुरंत चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम सविन बंसल ने बताया कि ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए रम्बल स्ट्रिप के लिए 11 स्थान चिह्नित किए गए हैं। हाथी पांव में पार्किंग के लिए जगह चयनित कर ली गई है।




