उत्तराखंडक्राइमवायरल न्यूज़
साइबर ठगी के मास्टरमाइंड का हुआ भंडाफोड़, 1816 सिम के साथ गिरफ्तारी
साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के मंगलौर से आरोपी से 1816 सिम कॉर्ड बरामद हुए हैं। आरोपी महिलाओं को गिफ्ट में कप सेट देने का झांसा लेकर बायोमेट्रिक मशीन से सिम एक्टिवेट कर लेता था।
इन सिम के जरिए विदेश में साइबर ठगों के सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिवेट कराए जाते हैं। साउथ एशिया के कंबोडिया आदि देशों में सिम से व्हाट्सएप टेलीग्राम अकाउंट एक्टिवेट कराए जा रहे थे।
आरोपी गैंग के भेजे गए सिम से देश में साइबर ठगी के 35 मामले दर्ज हैं।