देहरादून। मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्त हिदायतों के बाद जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ सघन अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 17 अगस्त 2025 को ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणी घाट के निकट आस्था पथ से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। पकड़ा गया आरोपी सागर जायसवाल के पास से 11.65 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये भी बताई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है।
पूछताछ में सागर जायसवाल ने बताया कि वह यह स्मैक स्थानीय नशा करने वालों को बेचने के लिए ही लेकर आया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है।
देहरादून पुलिस ने कहा कि जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी ही रहेगा।




