देहरादून पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र में हुई केयरटेकर हत्या कांड का महज़ 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 2 अभियुक्तों – प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामला क्या है?
दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना राजपुर को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में केयरटेकर जर्रार अहमद (68 वर्ष) संदिग्ध हालात में मृत भी पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और खून भी बह रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
- फॉरेन्सिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए।
- मृतक के ठेकेदार की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया।
- पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें 2 संदिग्ध नजर आए।
- मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को आर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार भी किया गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी के लिए वारदात को अंजाम भी देते थे।
- 27 अगस्त की रात लगभग 2 बजे वे चोरी की नीयत से ही निर्माणाधीन साइट में घुसे।
- सो रहे केयरटेकर की जेब से 650 रुपये व मोबाइल फोन चुरा लिया।
- विरोध करने पर दोनों ने लोहे के सरिये से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार भी हो गए।
- पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि इस केस का खुलासा पुलिस की सतर्कता व टीमवर्क से संभव हुआ। दोनों अभियुक्त अब सलाखों के पीछे ही हैं।




