देहरादून: डीएम सविन बसंल ने आईएसबीटी में यातायात सुधार कार्यों का निरीक्षण किया
देहरादून: सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम सविन बसंल ने की निरीक्षण डीएम व एसएसपी ने किया आईएसबीटी पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण आईएसबीटी पर छोटे हल्के वाहनों के लिए व्यवस्थित कलर कोड पार्किंग तैयार सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत फ्लाईओवर पर सुरक्षा इंतजाम के साथ यू-टर्न कार्य 70 प्रतिशत् पूर्ण, आईएसबीटी प्लाईओवर पर साइनेज, रिफ्लेक्टर, डिवाईडर सम्पूर्ण सुरक्षा इंतजाम से साथ जनमानस को किया जाएगा विधिवत् समर्पित उद्घाटन की तैयारी तेज आईएसबीटी सुगम सुव्यवस्थित यातायात सुधारीकरण कार्य तेजी से पूर्णता की ओर।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सुधार कार्यों की निगरानी की। डीएम ने छोटे वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण कार्य और कारगी चौक की तरफ फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम और एसएसपी के पूर्व में संयुक्त निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी पर यातायात प्लान में सुधार के निर्देश दिए गए थे, जिनका अब धरातल पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जल्द ही इन सुधारों को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
आईएसबीटी क्षेत्र में वाहनों द्वारा यात्रियों को उतारने और बैठाने से यातायात में रुकावटें आ रही थीं, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अब यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए निर्धारित स्थल तय किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों को सीज किया जा रहा है, और बार-बार ऐसा करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे जंक्शन प्वाइंट पर निरंजनपुर मंडी की तरफ आने वाले ट्रैफिक प्लान में सुधार किया गया है। अब निरंजनपुर मंडी से हल्के वाहनों को फ्लाईओवर के माध्यम से डायवर्ट कर आईएसलैंड जंक्शन से कारगी चौक की तरफ भेजा जा रहा है। इससे आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे यातायात दबाव कम करने की कोशिश भी की जा रही है।
इसके अलावा, आईएसबीटी फ्लाईओवर पर सुरक्षा उपायों को पूरा करते हुए कारगी चौक की ओर बाएं मुड़ने का रास्ता सुनिश्चित किया गया है। आईएसबीटी पर चार पार्किंग कलरकोड सिस्टम का कार्य भी पूरा हो चुका है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, सहायक संभागीय अधिकारी राजेंद्र विराटिया और अधी.अभि.एनएच श्री कर्णवाल भी उपस्थित रहे।