एम्स ऋषिकेश में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग खोलने की मांग तेज, सीएम धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: उत्तराखंड के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों—एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों में मरीजों का दबाव लगातार ही बढ़ रहा है। बढ़ती जरूरतों को देखते हुए एम्स ऋषिकेश में एडवांस मेडिकल सेवाओं की मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी तेज भी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा को पत्र लिखकर एम्स ऋषिकेश में ‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग’ की स्थापना का आग्रह भी किया है।
मल्टी ऑर्गन प्रत्यारोपण की बढ़ती जरूरत
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की मांग तेजी से भी बढ़ रही है, विशेष रूप से अंगदान व मल्टी ऑर्गन प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में। राज्य ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से गंभीर मरीज बड़ी संख्या में यहां उपचार के लिए पहुंच भी रहे हैं।
साथ ही, उत्तराखंड में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण संभावित अंगदाताओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि भी हुई है।
इसके बावजूद किडनी, लिवर, हृदय व पैंक्रियाज प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को अक्सर बाहर के राज्यों में जाना भी पड़ता है, जिससे उपचार में देरी व आर्थिक भार दोनों बढ़ जाते हैं।
एम्स ऋषिकेश के पास उपलब्ध है क्षमता
सीएम धामी ने अपने पत्र में लिखा कि एम्स ऋषिकेश में विशेषज्ञ डॉक्टर, तकनीकी क्षमता व आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद है। ऐसे में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग की स्थापना से न केवल संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि गंभीर मरीजों को प्रदेश में ही उन्नत इलाज भी उपलब्ध हो सकेगा।
पूरा उत्तर भारत होगा लाभान्वित
सीएम ने कहा कि यह विभाग उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत व हिमालयी क्षेत्रों के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र स्वीकृति देने व संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी करने का आग्रह भी किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




