धनौल्टी: लंबित भुगतान के कारण स्कूल बस सेवा बंद, छात्रों और अभिभावकों में चिंता
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
टिहरी बांध प्रभावित थौलधार विकासखंड के गांवों के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित स्कूल बस सेवा बंद होने से छात्रों व अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। पुनर्वास विभाग (टीएचडीसी) द्वारा संचालित बस सेवा 21 जनवरी से बंद होने के कारण कई बांध प्रभावित गांवों के छात्रों के सामने विद्यालय आने-जाने का संकट भी खड़ा हो गया है।
थौलधार विकासखंड के कई गांवों से विद्यालयों की दूरी टिहरी झील बनने के कारण भी बढ़ गई है। इसी वजह से पुनर्वास विभाग ने प्राइवेट बस संचालकों के साथ अनुबंध कर छात्रों के स्कूल आवागमन के लिए बस सेवा प्रारंभ भी कराई थी। इसके तहत उनियाल, खांड, रमोलगांव, सरोट, डोभन, सैनसारी, कंडार, छाम, जसपुर व अन्य गांवों के छात्रों के लिए कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ तक 2 बसें संचालित की जाती थीं।
लेकिन लंबित भुगतान के कारण बस संचालकों ने बुधवार से बस सेवा बंद कर दी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बस सेवा बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित भी हो रही है और बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है। बस संचालक तुलसी देवी ने कहा कि पिछले साल 10 अगस्त से बस सेवा चल रही थी, लेकिन विभाग अनुबंध पत्र बनाने में लगातार देरी भी कर रहा है।
एक माह पहले जिलाधिकारी व पुनर्वास विभाग के अधिकारियों से भुगतान को लेकर बातचीत हुई थी, बावजूद इसके लंबित भुगतान समस्या का समाधान ही नहीं हुआ। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर बस सेवा जल्द बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन पर उतरेंगे।
टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक शक्ति चमोली ने बताया कि डीएम व पुनर्वास निदेशक द्वारा प्रस्ताव टीएचडीसी को भेजा गया है और लंबित भुगतान की समस्या से उन्हें अवगत भी कराया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



