चकराता में दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन, 212 दिव्यांगजन होंगे लाभान्वित
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग ने विकास खंड चकराता में उन दिव्यांगजनों का सर्वे कराया जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र व आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं।
सर्वे के अनुसार, चकराता में कुल 212 दिव्यांगजन चिन्हित भी किए गए हैं। शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर को कनासर वन विभाग मैदान, 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल मैदान व 3 नवंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, त्यूनी में भी किया जाएगा।
शिविर में चिकित्सकीय परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र का निर्गमन, सहायक उपकरण वितरण व विभिन्न योजनाओं से लाभान्वयन सुनिश्चित भी किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से दिव्यांगजन टैक्सी वाहन द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाए व वापस भेजे जाएंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि शिविर में सभी दस्तावेजों की व्यवस्था, भोजन, जल-पान व निःशुल्क फोटोस्टेट मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से पूरी हो सके।




