कोटद्वार/पौड़ी। पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत स्थित विश्वप्रसिद्ध राहु मंदिर, पैठाणी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर तक के पहुंच मार्ग और पैठाणी बाजार में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का गहन अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहु मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात कर मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास पर चर्चा भी की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यदि मंदिर तक सुगम पहुंच मार्ग व पार्किंग स्थल का निर्माण हो जाता है तो श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस पर जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहु मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित पार्किंग स्थल के निर्माण से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पैदल पहुंचने में सुविधा भी होगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पैठाणी में हेलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए उन्होंने सारा (Spring and River Rejuvenation Authority) अभियान के तहत मंदिर के आसपास के जलस्रोतों व संगम पर स्थित दोनों नदियों की सफाई के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पैठाणी व्यापार सभा अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पूर्व गढ़वाल मंडल विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र रौथाण सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि
धार्मिक स्थलों का समुचित विकास, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करता है, और प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से कार्य भी कर रहा है।




