प्रदेश के आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ली बैठक
देहरादून स्तिथ जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्तियों से जुड़ी विसंगतियों से था जिसकी जिलाधिकारी को लगातार शिकायतें भी मिल रही थी,जिसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने तमाम आशा कार्यकर्तियो से बात कर जल्द आश्वासन का भरोसा दिलाया साथ ही आशा कार्यकर्तियां जिलाधिकारी के फैसलों से खुश नजर आई और जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं बैठक के उपरांत मीडिया से मुखातिब हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आशा कार्यकर्तियों के तमाम मुद्दे थे जिनका संज्ञान ले लिया गया है और कोशिश यही है कि आशा कार्यकर्तियों से जुड़ी हुई जितनी भी विसंगतियां हैं। उनको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए ताकि आशा कार्यकर्तियों को उनके हक का लाभ मिल सके। बैठक के दौरानदेहरादून जनपद में कार्यरत तमाम आशा कार्यकर्ती मौजूद रही।