देहरादून : जिले में डेंगू नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली में तीव्रता लाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा लार्विसाइडल टैंकरों की संख्या 5 से बढ़ाकर 20 करने के निर्देशों के बाद नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश का पालन भी किया है।
डीएम बंसल ने स्पष्ट किया था कि प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक डेडिकेटेड लार्विसाइड टैंकर तैनात किया जाए, ताकि डेंगू के प्रकोप को समय रहते रोका जा सके। इसके लिए नगर निगम को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डों में नियमित स्वच्छता, जलभराव की रोकथाम, लार्विसाइडल स्प्रे और फॉगिंग का समन्वित अभियान चलाया जा रहा है। 100 मैन्युअल फॉगिंग मशीनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग की जा रही है।
डीएम ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए “सटीक वार” की नीति अपनाई जाए – जिसमें फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण के साथ-साथ घर-घर सर्वेक्षण भी शामिल हो। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे अभियान का विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर निगम के साथ साझा करें।
इसके साथ ही, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जलभराव रोकने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने और लापरवाही पाए जाने पर सख्त चालान की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को आदेशित किया कि रिस्पना और बिंदाल नदी के तटों सहित शहर के सभी बड़े-छोटे नालों और ड्रेनों की सफाई 15 मई तक हर हाल में पूर्ण की जाए। साथ ही, डेंगू के हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लार्विसाइडल टैंकर से केमिकल छिड़काव किया जाए ताकि मच्छर को लार्वा अवस्था में ही नष्ट किया जा सके।
प्रशासन की इस सख्ती का असर ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है और नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है कि वे जलभराव न होने दें और सतर्क रहें।




