देहरादून: डीएम सविन बंसल ने महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और सामान्य टॉयलेट निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी
डीएम सविन बंसल जनमानस की सेवा के लिए रहते हैं तत्पर! सिर्फ Glamour Gimmicks नहीं डीएम का 1.6 करोड़ के पिंक एवं जनरल टॉयलेट शासन ने किए स्वीकृत डीएम का जिले को महिला फ्रेंडली बनाने में तेजी पर विस्तार, पिंक टॉयलेट इसी माह होगा निर्माण शुरू जनमानस को सुगम सुव्यवस्था उपलब्ध करना, प्राथमिकताओं में सवोच्चःडीएम सात मुख्य स्थलों पर जल्द शुरू होगी पिक टॉयलेट एवं शौचालय का निर्माण कार्य।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून शहर में जनमानस को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अहम कदम उठाया है। उन्होंने शहर के प्रमुख बाजारों और स्थलों पर महिलाओं और जनमानस के लिए पिंक और सामान्य टॉयलेट बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर एक योजना तैयार की है। इसके तहत पिंक व सामान्य टॉयलेट के निर्माण के लिए स्थल चयन भी किया गया है।
शासन ने डीएम के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 160.90 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के अंतर्गत देहरादून शहर के प्रमुख स्थानों पर पिंक व सामान्य टॉयलेट बनाए जाएंगे।
निर्माण किए जाने वाले टॉयलेट की सूची इस प्रकार है:
- रमेश बुक डिपो (पिंक टॉयलेट)
- डिस्पेंसरी रोड पार्किंग (पिंक टॉयलेट)
- राजा रोड-2 (सामान्य टॉयलेट)
- गेयलॉर्ड शूज के समीप (सामान्य टॉयलेट)
- राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के समीप (पिंक टॉयलेट)
- तहसील चौक पार्किंग (पुरुष एवं महिला शौचालय)
- बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचे (पुरुष एवं महिला शौचालय)
डीएम सविन बंसल ने कहा कि इस परियोजना से शहर में महिलाओं और आम जनता को राहत मिलेगी, और शहरी परिवहन के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।




