देहरादून I थाना प्रेमनगर क्षेत्र की पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा में 25 अप्रैल को हुए छात्रगुटों के आपसी संघर्ष व फायरिंग की घटना में फरार चल रहे एक और आरोपी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कार्तिक शर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी बलबीर नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। इस मामले में पहले ही पुलिस 6 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। यह सभी आरोपी कुशाग्र फ्लैट में हुई फायरिंग की घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल भी पाए गए थे।
घटना के बाद से ही कार्तिक शर्मा फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान भी बदल रहा था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी निगरानी की और अंततः 11 जून की रात उसे पौंधा क्षेत्र के स्वर्ग लग्ज़री होम्स से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई प्रेमनगर थाना पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा की गई, जिसने लगातार दबाव बनाए रखा व आरोपी की लोकेशन ट्रैक करती रही। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 58/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 191(2), 191(3), 351(3), 352, 324(5) में अभियोग भी दर्ज है।
पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। इस सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रेमनगर पुलिस टीम की तत्परता व सतर्कता की सराहना की है।




