 
						देहरादून : राजधानी देहरादून में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
घटना थाना पटेलनगर क्षेत्र की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक नाबालिग बालिका को गंभीर अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है, जहां उसका गर्भपात कराया गया था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बालिका अपनी बड़ी बहन के साथ ब्राह्मणवाला क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास ही रहती है। वहीं पास में रहने वाला युवक कैफ पुत्र शहजाद, निवासी ब्रहमपुरी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।
पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी आरोपी को मिलने पर उसने बिना किसी डॉक्टर की सलाह के गर्भपात की दवा भी दे दी। इसके चलते 9 जून की रात नाबालिग की तबीयत गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता का उपचार फिलहाल अस्पताल में ही जारी है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने स्वयं इस मामले में संज्ञान लेकर थाना पटेलनगर को कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके तहत पॉक्सो एक्ट व भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया और मुख्य आरोपी कैफ को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
 
				



