स्टंट ड्राइविंग करने वालों पर दून पुलिस का डंडा, तीन वाहन सीज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने सख्त रुख भी अपना लिया है। मालदेवता क्षेत्र में स्टंट ड्राइविंग और रैश ड्राइविंग की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
लगातार मिल रही थीं स्टंट ड्राइविंग की शिकायतें
राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड जैसे क्षेत्रों में रेस ड्राइविंग और स्टंट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसएसपी ने थाना रायपुर पुलिस को तत्काल प्रभाव से अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

चेकिंग अभियान में तीन वाहन जब्त
थाना रायपुर पुलिस ने सोमवार को इन मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 3 वाहन चालकों को स्टंट व रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज भी कर दिया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। थाना रायपुर पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।




