दून पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी: गंगा घाट पर गुमशुदा बालक को सुरक्षित परिजनों से मिलवाया
ऋषिकेश : गंगा आरती के बाद माता-पिता से बिछड़ा 5 वर्षीय मासूम नाव घाट पर अकेले स्नान करता मिला। समय रहते दून पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल ढूंढ भी लिया गया और परिजनों को सौंपा गया, जिससे एक संभावित अनहोनी टल गई।
घटना सोमवार रात की है जब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ऋषिकेश घूमने आए सुधीर पांडे ने त्रिवेणी घाट चौकी को सूचना भी दी कि गंगा आरती के दौरान उनका 5 वर्षीय पुत्र भीड़ में कहीं गुम हो गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए बच्चे की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित भी कर दीं।
पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले व त्रिवेणी घाट, आस्था पथ, नाव घाट, चंद्रेश्वर नगर, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, योग नगरी स्टेशन, लक्ष्मण झूला मार्ग व हरिद्वार रोड सहित कई संभावित क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
लगभग 2 घंटे की अथक मशक्कत के बाद रात करीब 9:30 बजे मायाकुंड स्थित नाव घाट पर एक बालक अकेले गंगा में स्नान करता मिला। बच्चे की पहचान कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और त्रिवेणी घाट चौकी में लाया गया। यहां बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया गया।
अपने लाडले को सकुशल पाकर माता-पिता की आंखें नम हो गईं और उन्होंने दून पुलिस का हृदय से आभार जताया।




