सचिवालय का ई-ऑफिस अपग्रेड, अब 12 अन्य विभागों में भी होगा अपग्रेडेशन

देहरादून – सचिवालय के ई-ऑफिस को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा सफलतापूर्वक अपग्रेड भी कर दिया गया है। इसके साथ ही सचिवालय का कामकाज अब पूरी तरह से सुचारू हो चुका है। पिछले सप्ताह, एनआईसी ने दो दिन तक सचिवालय की सेवाओं को बंद करके ई-ऑफिस के अपग्रेडेशन का काम किया था।
अपर सचिव आईटी, नितिका खंडेलवाल ने बताया कि अपग्रेडेशन का काम पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब सचिवालय की ई-ऑफिस सेवाएं पूरी तरह से कार्यात्मक हो गई हैं। नए वर्जन के साथ, सचिवालय का ई-ऑफिस और भी सुरक्षित हो गया है, जिससे डेटा की सुरक्षा में वृद्धि हुई है।
इसके बाद, एनआईसी की टीम आईटीडीए के माध्यम से 12 अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस का अपग्रेडेशन चरणबद्ध तरीके से करेगी। खंडेलवाल ने बताया कि जिलों और अन्य कार्यालयों में इसके अपग्रेडेशन के बारे में अलग से सूचना दी जाएगी।