उत्तराखंड

जून माह में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, SSP ने कहा—”पुलिस परिवार हमेशा साथ खड़ा रहेगा”

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। समारोह में उन अधिकारियों व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई भी दी गई जिन्होंने दशकों तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में ईमानदारी व समर्पण के साथ सेवाएं भी दीं।

SSP ने दी शुभकामनाएं और किया सम्मानित

SSP देहरादून ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह व उपहार भी भेंट किए। उन्होंने कहा, “आप सभी का योगदान अमूल्य रहा है। पुलिस विभाग को आपके अनुभवों से भविष्य में भी मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा।”

अनुभवों की साझा की गई कहानियां

समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के लिए किए गए प्रयासों को विस्तार से भी बताया। इन अनुभवों से सीख लेने के लिए SSP ने उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित भी किया।

SSP का भावुक संदेश

SSP ने कहा,

“आप हमारे विभाग का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और हमेशा रहेंगे। पुलिस परिवार आपकी हर संभव मदद के लिए भविष्य में भी तत्पर रहेगा।”

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की सूची और सेवाएं:

  1. डीएसपी अनिल कुमार जोशी — 35 वर्ष 9 माह सेवा, गाज़ियाबाद, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली, CBCID व देहरादून में कार्य।
  2. उपनिरीक्षक रायचन्द्र सिंह — 38 वर्ष 10 माह सेवा, पौड़ी, हरिद्वार, उत्तरकाशी व देहरादून में सेवाएं।
  3. सहायक उपनिरीक्षक हामिद अली मुजफ्फर — 30 वर्ष 10 माह सेवा, पौड़ी, हरिद्वार व देहरादून में कार्य।
  4. अ0उ0नि0 सत्यवीर सिंह — 41 वर्ष 6 माह सेवा, मुरादाबाद, पुलिस मुख्यालय व देहरादून में सेवाएं।
  5. लीडिंग फायरमैन दिगम्बर प्रसाद — 39 वर्ष 4 माह सेवा, उत्तरकाशी, टिहरी, हरिद्वार व देहरादून में कार्य।
  6. ओपी विनोद कुमार — 39 वर्ष 3 माह सेवा, खीरी (उ.प्र.) व देहरादून में कार्यरत।

समारोह में ये अधिकारी रहे उपस्थित:

SSP देहरादून के अलावा पुलिस अधीक्षक नगर, यातायात, विकासनगर/ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन व सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन और अन्य अधिकारीगण समारोह में शामिल भी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan