आबकारी विभाग को मिला 5,060 करोड़ कमाई का लक्ष्य, शराब तस्करी बनी बड़ी चुनौती
देहरादून: वित्तीय वर्ष 2025-26 का अंतिम चरण शुरू होते ही राजस्व प्रदर्शन पर ही नजरें टिकी हैं। सरकार द्वारा 5,060 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिए जाने के बाद आबकारी विभाग अब तक 90% से ज्यादा कलेक्शन भी कर चुका है। अक्टूबर महीने का लगभग पूरा राजस्व जमा हो चुका है, जबकि नवंबर–दिसंबर का एडवांस मिलना भी शुरू हो गया है। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने भरोसा जताया कि विभाग लक्ष्य समय से पहले पूरा भी कर लेगा।
हालांकि विभाग के सामने शराब तस्करी सबसे बड़ी बाधा भी बनी हुई है। यूपी सीमा से हरिद्वार के नारसन, भगवानपुर व उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा अवैध तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं। शादी सीजन में तस्करी और बढ़ जाती है। विभाग ने नई मैनपॉवर मिलने के बाद एनफोर्समेंट और सख्त भी कर दिया है।
प्रदेश में 600 से ज्यादा शराब दुकानें प्रस्तावित थीं, लेकिन कुछ विवादित दुकानों के न खुल पाने से करीब 100 करोड़ का नुकसान भी हुआ है। वहीं 2,600 करोड़ रुपये अधिभार से वसूली का लक्ष्य 95% पूरा भी हो चुका है।



