धारचूला में युवक की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े संगठन
धारचूला में 20 वर्षीय युवक कमलेश दानू की निर्मम हत्या के 4 दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आज बुधवार को पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मंडल, महिला संगठन व युवाओं ने संयुक्त रूप से नगर में विशाल जुलूस निकाला और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने तहसील कार्यालय तक मार्च करते हुए प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। वक्ताओं ने कहा कि कमलेश की हत्या ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अराजक तत्व बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं और स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बाजार बंद व भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को भी बंद कर दिया जाएगा।
सभा में दर्जा मंत्री अशोक नबियाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, जय सिंह दानू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष भूपाल सिंह रावल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीएस थापा सहित कई वक्ताओं ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया और सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
सभा के पश्चात, प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मंजीत सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की गई।
सीओ कुंवर सिंह रावत ने भरोसा दिलाया कि
हत्या के पीछे शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और नेपाल पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल में छिपे हो सकते हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
फिलहाल, शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए भी है।




