फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित
हरिद्वार: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियों का शनिवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ गंगा में विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके दोनों पुत्र कुणाल और विशाल, सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे।
सुबह के समय परिवारजन अस्थि कलश के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां उनके तीर्थ पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अस्थि विसर्जन की विधि संपन्न कराई।
इस मौके पर मनोज कुमार के पुत्र कुणाल कुमार ने कहा, “हमने मां गंगा में पिताजी की अस्थियों का विसर्जन किया है और प्रार्थना की है कि मां गंगा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
गौरतलब है कि मनोज कुमार अपने देशभक्ति से ओतप्रोत किरदारों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे, और अब उनकी अंतिम यात्रा भी भारत की आस्था की पवित्र धारा में पूर्ण हुई।




