उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू, 24 घंटे में 12 नई घटनाएं, अब तक 136 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर राख
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: उत्तराखंड में जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ ही रही हैं। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 12 नई वनाग्नि की घटनाएं भी दर्ज की गईं, जिनमें कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में 6-6 जगह आग लगी। इन घटनाओं से अब तक 30 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित भी हुआ है।
वन विभाग के मुताबिक, 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन से लेकर 18 अप्रैल तक कुल 70 घटनाएं रिपोर्ट भी की गई थीं। लेकिन 27 अप्रैल तक यह संख्या बढ़कर 112 तक भी पहुंच गई है। इसमें गढ़वाल मंडल में 62, कुमाऊं में 43 व वन्यजीव क्षेत्रों में 10 घटनाएं शामिल हैं।
136 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में जैव विविधता को नुकसान
इन घटनाओं का असर केवल पेड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि 136 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में जैव विविधता को भारी नुकसान भी पहुंचा है। खासतौर पर वन पंचायत व आरक्षित जंगल दोनों ही आग की चपेट में भी आ गए हैं।
- वन पंचायत के जंगलों में अब तक 68.5 हेक्टेयर क्षेत्र भी जल चुका है
- आरक्षित वनों में 67.62 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित भी हुआ है
आग पर काबू पाने में जुटा वन विभाग
राज्य में पिछले 2 दिनों में जंगल में आग की घटनाओं में अचानक इजाफा भी देखने को मिला है। वन विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने के प्रयासों में भी जुटी हैं।
अपर प्रमुख वन संरक्षक (वनाग्नि नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन) निशांत वर्मा ने बताया कि विभाग आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए हर स्तर पर प्रयास भी कर रहा है और टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।




