हाईकोर्ट से राहत के बाद हरिद्वार लौटे पूर्व विधायक सुरेश राठौर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
बहादराबाद थाने में दर्ज रिपोर्ट के मामले में हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर गुरुवार को हरिद्वार लौट आए। ज्वालापुर स्थित अपने आवास पर पहुंचकर उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वे न्याय को लेकर आश्वस्त हैं और सच्चाई सामने आने तक अपनी लड़ाई भी जारी रखेंगे।
मीडिया से बातचीत में राठौर ने कहा कि पूर्ण न्याय मिलने तक वे भगवा वस्त्र धारण नहीं करेंगे, जिसे उन्होंने अपनी निजी आस्था व संकल्प बताया। अंकिता भंडारी प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि माहौल जानबूझकर बिगाड़ा गया और कांग्रेस ने इस मामले में राजनीति भी की।
पूर्व विधायक ने दावा किया कि एक साजिश के तहत उनके साथियों को भी मामले में घसीटने का प्रयास भी किया गया और रविदास पीठ की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी हुई। वायरल ऑडियो पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में एआई के जरिए आवाज तैयार की जा सकती है, इसलिए ऑडियो की निष्पक्ष तकनीकी जांच भी कराई जानी चाहिए।
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक करीब 11 दिनों तक सार्वजनिक रूप से सामने ही नहीं आए थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




