हरिद्वार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जूना अखाड़ा में लिया आशीर्वाद, “ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का विषय”
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (सोमवार) को अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे। वे कनखल स्थित प्रसिद्ध हरिहर आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट की और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर वे अपने परिजनों के साथ भी उपस्थित रहे।
आश्रम में दर्शन के उपरांत मीडिया से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने हाल में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा,
“यह हमारे सैनिकों के अद्भुत शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है। यह ऐसा अभियान है जिसे न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया लंबे समय तक याद भी रखेगी। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”
इस दौरान उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि
यह विचार देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। उन्होंने कहा कि “यदि यह व्यवस्था लागू होती है, तो इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि विकास की रफ्तार भी तेज होगी।”
आर्थिक दृष्टिकोण से बात करते हुए उन्होंने कहा कि
“आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति भी है। अगर ‘एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था लागू होती है तो भारत शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति भी बन सकता है। यह हमारे आर्थिक भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम भी होगा।”
पूर्व राष्ट्रपति का यह दौरा धार्मिक श्रद्धा और राष्ट्रीय मुद्दों पर उनके विचारों के लिए उल्लेखनीय रहा। आश्रम में स्थानीय संतों व श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया।




