यूवीबी उड़ान फेस्ट में गरिमा मेहरा दसौनी का संदेश: महिलाओं को अवसर मिले तो बदल सकती हैं दुनिया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
उत्तराखंड कांग्रेस की महिला नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यदि महिलाओं को मंच व अवसर मिलें, तो वे दुनिया बदलने की क्षमता भी रखती हैं। उन्होंने यह बात लीची बाग में आयोजित उत्तराखंड वर्चुअल बाजार (यूवीबी) के उड़ान फेस्ट–अध्याय 7 के उद्घाटन अवसर पर ही कही।
गरिमा मेहरा दसौनी ने आयोजक टीम, महिला उद्यमियों, कारीगर बहनों, कलाकारों व स्टार्टअप से जुड़ी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि यूवीबी उड़ान फेस्ट महिला सशक्तिकरण का सशक्त मंच भी है। उन्होंने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण केवल विचार नहीं, बल्कि सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत बन चुका है। जब महिला आत्मनिर्भर होती है, तो पूरा परिवार व समाज मजबूत होता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं हमेशा से आत्मनिर्भर रही हैं और आज वे कारीगर से उद्यमी बनकर अपने हुनर को पहचान भी दिला रही हैं। यूवीबी उड़ान फेस्ट न केवल एक प्रदर्शनी है, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, पहचान व सपनों को साकार करने का मंच है।
गरिमा मेहरा दसौनी ने आमजन से स्थानीय उत्पादों को अपनाने व महिला उद्यमियों का समर्थन करने की अपील करते हुए इस दो दिवसीय महोत्सव में अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान भी किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




