गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार खुले, लेकिन ग्लेशियर के कारण कुछ ट्रेक पर अभी भी आवाजाही पर रोक
गंगोत्री नेशनल पार्क के नेलांग और गरतांगगली गेट खोले गए, गोमुख और केदारताल ट्रेक पर आवाजाही अभी बंद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू, नेलांग व गरतांगगली के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए आज से खोल दिए गए हैं। हालांकि, गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने के कारण फिलहाल आवाजाही भी शुरू नहीं हो पाई है। फिर भी, नेलांग और गरतांगगली के लिए पर्यटकों को आज से अनुमति मिलने लगी है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा के बाद गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट को खोला। इसके बाद, नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट भी पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। अब पर्यटक, छोटे लद्दाख के नाम से प्रसिद्ध नेलांग और जादूंग घाटी, साथ ही भारत-तिब्बत व्यापार और इंजीनियरिंग के अद्भुत नमूने, गरतांगगली की सैर कर सकेंगे।
रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इन दोनों स्थानों के लिए पर्यटकों को एक अप्रैल से अनुमति देना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, गोमुख और केदारताल ट्रेक पर आवाजाही फिलहाल नहीं हो पाएगी, क्योंकि वहां बड़े-बड़े ग्लेशियर आने के कारण मार्ग बंद और क्षतिग्रस्त हैं। इस मार्ग को खोलने के लिए मजदूर कार्य कर रहे हैं और प्रशासन का प्रयास है कि जल्दी ही इन दोनों ट्रैक पर आवाजाही शुरू हो सके, ताकि पर्वतारोहण गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें।
पहले दिन पर्यटक गरतांग गली और नेलांग घाटी की खूबसूरती को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। इसके बाद उन्होंने गरतांग गली के रोमांचक सफर का लुत्फ भी उठाया।




