उत्तराखंड

रेलवे की सौगात: दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, 29 अगस्त से ऋषिकेश से होगी रवाना

देहरादून I दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब एक सुनहरा अवसर है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) उत्तर भारत से दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन भी करने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 29 अगस्त 2025 को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना भी होगी और 12 दिनों में दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन भी कराएगी।

यात्रा के दौरान दर्शन होने वाले प्रमुख तीर्थ स्थल:

  • तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति)
  • रामनाथस्वामी मंदिर (रामेश्वरम)
  • मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
  • कन्याकुमारी के स्थानीय स्थल
  • मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर)

किन स्टेशनों से कर सकते हैं यात्रा की शुरुआत?

यात्री निम्नलिखित स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे:

योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ (मां बेहला देवी धाम), प्रयागराज संगम, मानिकपुर

यात्रा पैकेज व किराया विवरण (प्रति व्यक्ति):

  • स्लीपर क्लास: ₹24,350
  • थर्ड एसी: ₹41,800
  • सेकेंड एसी: ₹55,750

पैकेज में शामिल सुविधाएं:

  • रेल यात्रा
  • शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर व रात्रि)
  • एसी/नॉन एसी होटलों में ठहराव
  • दर्शन के लिए एसी/नॉन एसी बसों की व्यवस्था
  • यात्रा मार्ग में स्थानीय दर्शन की व्यवस्था

IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि

यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी यात्रियों को समृद्ध अनुभव भी देगी।

बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर ऑनलाइन भी की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan