शीतकालीन चारधाम यात्रा पर पर्यटकों को जीएमवीएन का बड़ा तोहफा, आवास पर 50% छूट

देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) ने तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को यात्रा के दौरान आवास पर 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में निगम के होटलों पर लागू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर GMVN निदेशक प्रत्यूष सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। यह कदम राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और तीर्थ यात्रियों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
GMVN निदेशक प्रत्यूष सिंह ने जानकारी दी कि शीतकालीन चारधाम यात्रा के अंतर्गत:
-
उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में यमुनोत्री धाम की पूजा होती है।
-
मुखवा गांव में गंगोत्री धाम की शीतकालीन पूजा-अर्चना होती है।
-
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ की पूजा होती है।
-
चमोली जिले के ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, और पाण्डुकेश्वर में श्री बदरीनाथ जी की शीतकालीन पूजा होती है।
GMVN द्वारा इन तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के लिए निगम के गेस्ट हाउसों व होटलों में आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है। अब इन स्थानों पर वर्तमान आवासीय दरों में 50% की छूट प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधामों की शीतकालीन प्रवास अवधि में शीतकालीन यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के अनुरूप GMVN ने यह निर्णय लिया है। इस योजना से न केवल तीर्थ यात्रियों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि श्रद्धालु मुख्य यात्रा सीज़न के अतिरिक्त सर्दियों में भी धामों से जुड़ सकें और स्थानीय पर्यटन को सहयोग मिल सके।



