मसूरी मालरोड पर फिर दौड़ेंगी गोल्फ कार्ट, यातायात दबाव घटाने को शासन का बड़ा कदम
नई पार्किंग, सोलर लाइट, रोपवे और पर्यटन स्थल विकसित करने की भी योजना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून/मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी की मालरोड एक बार फिर पर्यटकों को गोल्फ कार्ट की सवारी का आनंद देने के लिए अब तैयार है। राज्य सरकार ने मसूरी में बढ़ते यातायात दबाव व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस सेवा को फिर से शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में मसूरी में आधारभूत ढांचे व यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि मालरोड पर गोल्फ कार्ट सेवा को तत्काल प्रभाव से सुचारू भी किया जाए, ताकि पैदल चलने वालों और पर्यटकों को राहत भी मिल सके।
फास्ट टैग से होगा ईको टोल टैक्स वसूली
मुख्य सचिव ने मसूरी आने वाले मार्ग पर लगने वाले ईको टोल टैक्स को फास्ट टैग के माध्यम से लेने के निर्देश भी दिए। इससे टोल पर लगने वाली भीड़ व प्रतीक्षा समय कम होगा।
वैकल्पिक सड़कों का होगा चौड़ीकरण
मसूरी में जाम की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने झड़ीपानी रोड, कैमल्स बैक रोड, लंढौर और खट्टापानी रोड के चौड़ीकरण व सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। इन सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए नगर पालिका मसूरी को धन आवंटन भी किया जाएगा।
रोपवे और नए पर्यटन स्थल होंगे विकसित
पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए मसूरी में रोपवे नेटवर्क तैयार करने का सर्वेक्षण भी कराया जाएगा। इसके अलावा, झड़ीपानी फॉल, शिखर फॉल, मैसी फॉल जैसे क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित भी किया जाएगा। मसूरी के आसपास ट्रैकिंग रूट भी चिह्नित कर उन्हें तैयार करने की योजना भी है।
नई पार्किंग और सोलर लाइट्स की व्यवस्था
भीड़भाड़ वाले मसूरी शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नए पार्किंग स्थल चिह्नित भी किए जाएंगे। साथ ही, शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे बिजली बाधित होने पर भी रोशनी बनी रहे।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, सचिव सचिन कुर्वे, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय और जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल भी मौजूद रहे।




