हरिद्वार: भारत साधु समाज की 34 दुकानों को खाली कराने पहुंचा प्रशासन, भारी पुलिस बल तैनात
हरिद्वार। लंबे समय से विवादों में घिरी भारत साधु समाज की 34 दुकानों को खाली कराने के लिए आज बुधवार को जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती भी की गई।
जानकारी के अनुसार, इन दुकानों को लेकर भारत साधु समाज व प्रशासन के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। इस मामले में भारत साधु समाज ने हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल की थीं, लेकिन दोनों ही अदालतों से कोई राहत ही नहीं मिली।
कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अब प्रशासन ने दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अशांति न हो।
प्रशासन का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया न्यायिक आदेशों के तहत ही की जा रही है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जा सकता।




