हरिद्वार में अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई — पुलिस ने मारे छापे, घर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार: दीपावली से पहले प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर ज्वालापुर क्षेत्र के लोधा मंडी व पीठ बाजार में एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक मकान से भारी मात्रा में पटाखे भी बरामद किए गए।
जब मकान मालिक से भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज ही पेश नहीं कर सका। अधिकारियों के अनुसार, बरामद पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उन्हें ले जाने के लिए कई वाहनों की आवश्यकता भी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान लंबे समय से गोदाम के रूप में इस्तेमाल भी किया जा रहा था।
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के भंडारण करने पर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना भी न हो।




