हरिद्वार: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा — लापरवाही के आरोप
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार जिले के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित भी किया।
मृतका की पहचान भोगपुर निवासी आरती (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरती की यह पहली ही डिलीवरी थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही आरती की जान गई।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल भी बन गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।




