आतंकी हमले पर भड़के हरीश रावत | बोले – पीओके की दास्तां अब खत्म होनी चाहिए, उत्तराखंड भी रहे सतर्क

देहरादून | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘पाकिस्तान प्रायोजित क्रूरता’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ नृशंसता का प्रतीक है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य भी है।
सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए रावत ने लिखा, “अब समय कुछ कर गुजरने का है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा है।” उन्होंने यह भी बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता जताई है।
उत्तराखंड को भी रहना होगा सतर्क
हरीश रावत ने आगाह किया कि उत्तराखंड को भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आतंकवादी अब सेना की वर्दी या यात्री की वेशभूषा में भी घुसपैठ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह से कश्मीर में आतंकवादी आर्मी की वर्दी में आए, उसी तरह उत्तराखंड में भी खतरा मौजूद ही है।”
पाकिस्तान को देना होगा जवाब
रावत ने कहा कि अब सवाल सूचनाओं की चूक या सुरक्षा में खामी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का भी है। उन्होंने दो टूक कहा, “यह समय है जब पीओके की दास्तां खत्म होनी चाहिए। देश अब और बर्दाश्त ही नहीं करेगा।”
पूर्व सीएम ने देशवासियों से सतर्कता और एकजुटता बनाए रखने की अपील की और केंद्र सरकार से आतंकवाद पर सख्त प्रहार करने की मांग भी की।