पति बना प्रेम में बाधा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या; नौ बच्चों को छोड़ भागी महिला गिरफ्तार

कासगंज (पटियाली)। जिले के भरगैन कस्बे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 9 बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम (50) की हत्या ही कर दी, और शव को ट्यूबवेल के हौज में भी फेंक दिया। हत्या के बाद दोनों ही फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने बीते सोमवार को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शव मिलने से फैली सनसनी
22 जून को भरगैन के एक ट्यूबवेल हौज में सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी भी फैल गई। शव की पहचान फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र निवासी रतिराम के रूप में भी हुई। रतिराम की गुमशुदगी 21 जून को भाई अरविंद ने ही दर्ज कराई थी, जिसमें पत्नी रीना व उसके प्रेमी हनीफ पर संदेह भी जताया गया था।
हत्या की वजह: प्रेम में बाधा बना पति
पुलिस पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि वह हनीफ से प्रेम करती थी और रतिराम इसका विरोध भी करता था। वह अक्सर शराब पीकर झगड़ा भी करता था। एक वर्ष से रीना हनीफ के साथ मिलकर हत्या की साजिश भी रच रही थी। 18 जून की रात दोनों ने मिलकर रतिराम की हत्या ही कर दी।
कपड़े खेत में दबाए, शव ट्यूबवेल में फेंका
आरोपी हनीफ ने पुलिस को बताया कि हत्या के दौरान उसने दांतों से रतिराम की नाक ही काट ली, जिससे कपड़े खून से सने गए। इन कपड़ों को खेत में गड्ढा खोदकर छिपा भी दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद भी कर लिया है।
बच्चों को बेसहारा छोड़कर भागी थी मां
रतिराम व रीना के 9 बच्चे हैं, जिनमें से 3 की शादी हो चुकी है। बाकी 6 बच्चे घटना के वक्त भरगैन में मौजूद थे। हत्या के बाद रीना उन्हें रोता-बिलखता छोड़ प्रेमी के साथ ही फरार हो गई थी। अब पुलिस ने बच्चों को उनके बाबा के सुपुर्द भी कर दिया है।
पुलिस का बयान
“हत्या के पीछे प्रेम संबंधों को लेकर विवाद भी था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं।”
— राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक